नई दिल्ली, जून 10 -- राजस्थान के पंचायत और शहरी निकायों के हालिया उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अपने परचम से कांग्रेस के कई गढ़ों को ध्वस्त कर दिया है। प्रदेश में हुए जिला परिषद, पंचायत समिति और नगरपालिका उपचुनावों में बीजेपी ने न सिर्फ बहुमत हासिल किया, बल्कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के क्षेत्रों में भी झटका दे डाला। सबसे बड़ा झटका लगा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को, जिनके विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ की नगरपालिका के वार्ड नंबर 9 में बीजेपी उम्मीदवार सरिता शर्मा ने कांग्रेस की वंदना शर्मा को 365 वोटों से पटखनी दी। यह हार कांग्रेस के लिए उस समय और शर्मनाक बन गई जब यह साफ हुआ कि यह हार डोटासरा के अपने क्षेत्र में हुई। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ में बीजेपी ने ताकतवर जीत दर्ज की। झालावाड़ जिला परिष...