जयपुर, सितम्बर 20 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आयोग ने सेवा नियमों में बदलाव के बाद पहले जारी की गई वैकेंसी को रद्द कर नई वैकेंसी निकाली है। पदों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। नई भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को नए सिरे से आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2025 तय की गई है। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र एक जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। पिछली बार इस भर्ती के लिए करीब पौने दो लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। आयोग की ओर से लिखित परीक्षा का आयोजन 1 से 24 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर जल्द उपलब्ध होगा। कार्मिक विभाग क...