जयपुर, सितम्बर 20 -- राजस्थान मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को कई ऐसे फैसले लिए, जिनसे आम जनता, कर्मचारी वर्ग और युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मेडिकल शिक्षा, पेंशन व्यवस्था, खेल विश्वविद्यालय की स्थापना और सौर ऊर्जा परियोजनाओं सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। कैबिनेट के इन फैसलों की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मीडिया को दी। राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (RAJMES) के मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटे की फीस को घटाने का बड़ा निर्णय लिया गया। अब तक इस श्रेणी के छात्रों को एमबीबीएस के लिए 31 लाख रुपए फीस देनी पड़ती थी। निजी कॉलेजों से भी अधिक फीस होने के कारण सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई सीटें खाली रह जाती थीं। सरकार ने छात्रों ...