बांसवाड़ा, अगस्त 25 -- सोशल मीडिया के नशे और फिल्मी स्टाइल में गैंगस्टर बनने की चाहत एक युवक पर इतनी भारी पड़ी कि उसे सीधा हवालात का स्वाद चखना पड़ गया। बांसवाड़ा के गढ़ी इलाके के रहने वाले महेंद्र पारगी नाम के युवक ने खुद को सोशल मीडिया पर बड़ा बदमाश दिखाने का खेल खेला, लेकिन इस खेल का अंजाम उसकी उम्मीदों से कहीं अलग निकला। दरअसल, महेंद्र ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला था। वीडियो में वह हाथ में नकली पिस्टल लिए फिल्मी अंदाज में डायलॉग मार रहा था - "अरे क्या एसपी, डीएसपी. एसपी-डीएसपी तो हम अपनी तीसरी जेब में रखते हैं।" युवक की यह डायलॉगबाजी और अकड़ भरी एक्टिंग महज़ एक रील थी, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो आग की तरह फैल गया। कुछ ही घंटों में वीडियो जिलेभर में वायरल हो गया और सीधे बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी तक पहुंच गया। प...