जयपुर, अगस्त 14 -- राजस्थान की सियासत में सनसनी मचाने वाले 20 लाख की रिश्वतकांड में बागीदौरा से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट की जस्टिस अनिल कुमार उपमन की बेंच ने विधायक के चचेरे भाई विजय पटेल, लक्ष्मण मीणा और जगराम मीणा को भी जमानत दे दी है। चारों आरोपी 4 और 5 मई से जेल में थे। कोर्ट में दलील दी गई कि मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, सभी आरोपी शुरू से ही हिरासत में हैं और ट्रायल में लंबा वक्त लगेगा। कोर्ट ने यह दलीलें मानते हुए जमानत मंजूर कर ली। बात 4 मई की है जब ACB की टीम ने जयपुर के ज्योति नगर स्थित सरकारी क्वार्टर से विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। यह राजस्थान की राजनीतिक इतिहास में पहला मौका था जब कोई मौजूदा विधायक इस तरह की कार...