जयपुर। वार्ता, मई 10 -- राजस्थान में भरतपुर पुलिस की टीम ने करीब 400 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा कर पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरोह के आरोपियों से पूछताछ के साथ ही इनके बैंक खाते खंगाल रही है। पुलिस को आशंका है कि ठगी की रकम 1000 करोड़ एवं इससे अधिक भी हो सकती है। पुलिस महानिदेशक (साइबर क्राइम) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी रविंद्र सिंह (54) तथा दिनेश सिंह (49) और उसकी पत्नी कुमकुम को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले हैं और फिलहाल दिल्ली में रहते हैं। प्रियदर्शी ने बताया कि साइबर थाना धौलपुर पर पीड़ित हरीसिंह द्वारा 1930 पर फिनो पेमेंट बैंक के खाते के खिलाफ साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया ...