जयपुर, अगस्त 27 -- राजस्थान में मानसून का दौर अब धीमा पड़ने लगा है। पिछले कई दिनों से लगातार झमाझम बरसात के बाद मंगलवार और बुधवार को मौसम ने करवट बदली। कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि कुछ जगहों पर तेज बरसात का असर देखने को मिला। हालांकि मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले तीन से चार दिन तक प्रदेश में बारिश का दौर कमजोर रहेगा। बुधवार सुबह अलवर शहर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छा गया। विजिबिलिटी 200-300 मीटर से भी कम हो गई। सुबह से ही घने बादल छाए रहे। करौली जिले के टोडाभीम और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी कोहरे की चादर बिछी रही। पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। सुबह 6 बजे तक विजिबिलिटी बेहद कम रही। राज्य में लगातार हो रही बारिश का असर शिक्षा व्यवस्था पर भी पड़ा है।...