जयपुर, अगस्त 26 -- राजस्थान एटीएस ने लंबे समय से फरार चल रही 25 हज़ार की ईनामी महिला अपराधी संगीता कड़वासरा को गिरफ्तार कर फर्जी डिग्री रैकेट में बड़ी सफलता हासिल की है। यह वही रैकेट है, जिसके माध्यम से OPJS यूनिवर्सिटी, राजगढ़, चुरु से हजारों फर्जी डिग्रियाँ पीछे की तारीखों में प्रिंट कर मोटी रकम लेकर बेच दी गई थीं। संगीता कड़वासरा उर्फ भूमि मूल रूप से चुरु जिले के नेशल छोटी गांव की रहने वाली है। वह इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर रह चुकी है और इसी आधार पर रेलवे में खेल कोटे से नौकरी भी मिली थी। लेकिन पति से तलाक और नौकरी छोड़ने के बाद उसने अपनी बहन के माध्यम से ओके इंडिया न्यूज़ चैनल, रोहतक में काम किया। बाद में उसका संपर्क OPJS यूनिवर्सिटी से हुआ और वहीं से उसके आपराधिक सफर की पटकथा शुरू हुई। OPJS यूनिवर्सिटी में बतौर ऑब्जर्वर काम करते हुए सं...