जयपुर, सितम्बर 1 -- जमवारामगढ़ क्षेत्र के निम्स हॉस्पिटल में शनिवार रात एक युवक का शव हॉस्पिटल के ही हॉस्टल में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान कालवाड़ निवासी राकेश बुनकर के रूप में हुई है। युवक निम्स हॉस्पिटल में नौकरी करता था और हॉस्पिटल स्टाफ के अनुसार कल सुबह आठ बजे ड्यूटी पर आया था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। देर रात हॉस्टल में उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक राकेश बुनकर पिछले लंबे समय से हॉस्पिटल में कार्यरत था। शनिवार सुबह वह हमेशा की तरह समय पर हॉस्पिटल पहुंचा और ड्यूटी की। लेकिन जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तब परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद खोजबीन के दौरान हॉस्पिटल के हॉस्टल में उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला। शव देखकर वहां मौजू...