जयपुर, अगस्त 27 -- राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना-2025 के तहत अब तक 16 जिलों से लॉटरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस योजना के तहत प्रदेशभर के हजारों वरिष्ठजनों को देश-विदेश के प्रमुख तीर्थस्थलों के दर्शन का अवसर मिलेगा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 21 हजार 405 वरिष्ठजन ट्रेन यात्रा के लिए और 2 हजार 569 हवाई यात्रा के लिए चयनित किए गए हैं। जयपुर जिले में मंगलवार को हुई लॉटरी प्रक्रिया में कुल 4 हजार 905 यात्रियों का चयन किया गया, जिनमें से 4 हजार 379 रेल और 526 हवाई यात्रा से दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा 2025-26 के अनुरूप इस योजना की चयन प्रक्रिया की जा रही है। जयपुर जिले में आयोजित लॉटरी कार्यक्रम में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत और संसदीय कार्य मंत्री ...