हजारीबाग, दिसम्बर 9 -- हजारीबाग प्रतिनिधि बाबा श्याम का पवित्र शीश 22 दिसंबर को हजारीबाग पहुंचने वाला है और इसके स्वागत को लेकर शहर में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। इस ऐतिहासिक और आस्था से जुड़ी घड़ी को यादगार बनाने की कवायद में तैयारियां जोरों पर हैं। पूरे आयोजन को पारंपरिक रूप में सजाने के लिए समिति ने भव्य शोभायात्रा की रूपरेखा तैयार की है। इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण होंगी स्कूटी पर सवार महिलाएं, जो सिर पर पारंपरिक राजस्थानी साफा पहनकर श्याम भक्ति की अनुपम छटा बिखेरेंगी। महिलाओं का यह सम्मानजनक और अद्भुत स्वरूप स्वागत कार्यक्रम में विशेष रंग भर देगा। स्कूटी रैली के दौरान महिलाएं ऊंचे स्वर में श्याम नाम का जयकार करेंगे, जिससे पूरा शहर दिव्यता और भक्ति के माहौल में सराबोर हो उठेगा। युवाओं की ओर से भी उत्साहपूर्ण भागीदारी होगी। मो...