प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- प्रयागराज। नवीन शिशु वाटिका का वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना डॉ. सरोज ढींगरा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. राज बवेजा रहे। बच्चों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद फैन्सी ड्रेस, क्रिसमस डांस, ग्रुप डांस, वृद्ध आश्रम व शिक्षा पर आधारित नाटक, कथक एवं राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर एसकेपी सोसाइटी की सभापति मीरा खन्ना, बसंत खन्ना, टैगोर पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष डॉ. आरके टंडन, प्रबंधक अमित खन्ना, नवीन शिशु वाटिका, मीना टंडन, गार्गी खन्ना, शबिहा रिजवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...