गाज़ियाबाद, अक्टूबर 8 -- - करवाचौथ के लिए परिधानों के बाद सबसे अधिक रेडीमेड पूजा थाली की हो रही बिक्री - बाजार में 200 से लेकर 1800 तक में बिक रहीं जोधपुरी, मीनाकारी, शीशा वर्क और गोटा पट्टी लगी थालियां - मिट्टी पर रंगों की कोटिंग व डिजाइन के साथ चमकी और मोती लगे करवे कर रहे आकर्षित गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले के बाजारों में करवाचौथ के लिए महिलाएं नए कपड़े, मेकअप और पूजा सामग्री की खूब खरीदारी कर रही हैं। बुधवार को भी बाजारों में खरीदारी को लेकर भीड़ रही। इस बार पारंपरिक पूजा थालियों के साथ रंग-बिरंगे, गोटा पट्टी और मीनाकारी वाली राजस्थानी थालियों के साथ चमकी करवों की धूम है। 10 अक्तूबर को करवाचौथ का त्योहार मनाया जाएगा। करवाचौथ को लेकर उत्साहित महिलाएं तैयारी में जुटी हैं। तुराब नगर, घंटाघर, राकेश मार्ग, राजनगर, शास्त्री नगर से ल...