धनबाद, दिसम्बर 21 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास स्थित राजस्थानी धर्मशाला में शनिवार को पौष पूर्णिमा के अवसर पर श्री शाकंभरी माता समिति के तत्वावधान में माता शाकंभरी का अवतरण उत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भव्य जन्मोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में धनबाद के भजन गायक परितोष एवं मिनी ने माता के एक से बढ़कर एक संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा। पंडित अजय शर्मा ने विधिविधान से छप्पन भोग अर्पित कर माता की पूजा-अर्चना कराई। पूजा में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया। भजन संध्या के दौरान माता के भजनों पर महिलाएं, पुरुष और बच्चे श्रद्धा भाव से झूमते नजर आए। आयोजन में सुनीता चौधरी, राखी गोयल, अंजू चौधरी, बबीता चौधरी, खुशबू चौधरी, जुनू बास्का, शिल्पा गोयल, मंजू चौधर...