सुपौल, अप्रैल 17 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। शादी के नाम पर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है । ताजा मामला में राजस्थान के बीकानेर जिले से एक अधेड़ दूल्हे को शादी कराने के लिए बुलाया गया और उससे 55 हजार रुपए ठग लिए गए। घटना रविवार रात की है। ठग गिरोह के चंगुल में इस बार राजस्थान के बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के सूडसर गांव निवासी हीराराम जाघव के जगदीश जाघव फंस गए और शादी के लिए राजस्थान से त्रिवेणीगंज आ गए। पीड़ित राजस्थानी दूल्हे ने कहा कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के तितूवाहा वार्ड 10 निवासी संजय सरदार ने शादी कराने के लिए उन्हें बुलाया। संजय सरदार पहले बीकानेर में मजदूरी करता था, वहीं पर उसकी मुलाकात जगदीश और उसके दोस्तों से हुई थी। संजय ने उसे सुंदर लड़की से शादी कराने का लालच दिया और 55 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद ...