शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- गंगा एक्सप्रेसवे से सटे जलालाबाद क्षेत्र के गांव नवीगंज ढका तालुका उजेरा के किनारे राजस्थान से आए चरवाहों द्वारा करीब दो सौ गोवंश लाकर रखने का मामला सामने आया है। मामले में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। खुले में बड़ी संख्या में गोवंश घूमते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना हिन्दू संगठन भारतीय बजरंग दल के नेता मुनिराज सिंह को दी, जिन्होंने पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच राजस्थानी चरवाहों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद सभी गोवंशों को नवीगंज से हटाकर जलालाबाद क्षेत्र के गांव बझेड़ा महुआ डांडी, खकूड़ी और थिंगरी स्थित गौशालाओं में संरक्षित कराया गया। गोवंशों के लिए भूसा व चारे की व्यवस्था कर उन्हें गोपालकों के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए पांचों चरवाहों के खिलाफ पशु क्रूरता...