गिरडीह, अक्टूबर 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। छठ महापर्व को लेकर सदर प्रखंड के महेशलुंडी में बुधवार रात को छठ महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव व मुफस्सिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद कार्यक्रम में रामू मारवाड़ी ग्रुप ने मुखिया शिवनाथ साव को राजस्थानी पगड़ी पहनकर सम्मानित किया। इसके बाद राजस्थान, नागौर और कोलकाता के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। राजस्थान नागौर से रामू एंड ग्रुप ने नागौरी राजस्थानी संस्कृति और सभ्यता नृत्य की प्रस्तुति की। कलाकारों ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों को देर रात तक कार्यक्रम स्थल प...