नई दिल्ली, अगस्त 19 -- राजस्थान के 55 कॉलेजों (40 मेडिकल और 15 डेंटल) में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू होगी। इसके लिए पहले राउंड की काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। काउंसलिंग का संचालन जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा, जहां स्टूडेंट्स के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यह फर्स्ट राउंड काउंसलिंग 21 से 26 अगस्त तक चलेगी। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी और काउंसलिंग बोर्ड के चेयरमैन डॉ. आर.के. जैन ने जानकारी दी कि नीट यूजी में पास हुए अभ्यर्थियों को प्रवेश देने की प्रक्रिया 21 अगस्त से प्रारंभ होगी। जिन स्टूडेंट्स ने जुलाई में रजिस्ट्रेशन करवा लिया था, उनकी काउंसलिंग और दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को एडमिशन दिया जाएगा। काउंसलिंग के लिए आने वाले स्टूडेंट्स की...