जयपुर, सितम्बर 9 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 की प्रतीक्षित मॉडल आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है। आयोग ने कुल 14 विषयों की आंसर की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब निर्धारित शुल्क जमा कराकर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इन 14 विषयों की परीक्षा का आयोजन 3 से 4 जुलाई 2025 तक किया गया था। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को मौका दिया जा रहा है कि यदि उन्हें किसी प्रश्न या उसके उत्तर पर आपत्ति है तो वे 10 सितंबर से 12 सितंबर 2025 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आरपीएससी ने बताया कि मॉडल आंसर की के साथ-साथ परीक्षा के ...