अजमेर, सितम्बर 1 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) एक बार फिर विवादों में आ गया है। आयोग की सदस्य और प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी, मंजू शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा नैतिक आधार पर चर्चा का विषय बन गया है। त्यागपत्र में मंजू शर्मा ने साफ लिखा कि उनके खिलाफ न तो कोई प्रकरण लंबित है और न ही कोई जांच चल रही है। उन्होंने कहा- "मैं किसी भी मामले में अभियुक्त नहीं हूं। न ही मेरे खिलाफ कोई जांच चल रही है। फिर भी सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता और शुचिता को ध्यान में रखते हुए मैंने पद से इस्तीफा देना उचित समझा।" राजस्थान लोक सेवा आयोग पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में रहा है। आयोग के दो सदस्य हाल ही में अनियमितताओं के आरोप में जेल भी जा चुके हैं। ऐसे माहौल में मंजू शर्मा ने खुद को इन विवादों से अलग करते हुए राज्यपाल क...