नई दिल्ली, जनवरी 23 -- राजस्थान में सरकारी भर्तियों की ओएमआर शीट में नंबर बढ़ाने के मामले सामने आने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सख्त रुख अपनाया है। बोर्ड ने भविष्य में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं की ओएमआर शीट ऑनलाइन अपलोड करने का बड़ा फैसला लिया है। इस निर्णय का उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष और भरोसेमंद बनाना है। इस नई व्यवस्था की शुरुआत चपरासी (फोर्थ ग्रेड) भर्ती परीक्षा से की जाएगी। हाल ही में सामने आए एक मामले में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के कुछ अधिकारियों और एक निजी फर्म के कर्मचारियों पर आरोप लगे थे कि उन्होंने अभ्यर्थियों से पैसे लेकर ओएमआर शीट में छेड़छाड़ की और नंबर बढ़ा दिए। इस हेराफेरी के चलते कई अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी मिल गई। मामला उजागर होने के बाद भर्ती प्रक्रियाओं की निष्पक्...