नई दिल्ली, जनवरी 30 -- बाड़मेर में बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत से जुड़े डीपफेक वीडियो मामले ने एक बार फिर प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किए गए आरोपी दिनेश मांजू का सम्मान आखिरकार वापस ले लिया गया है। विवाद बढ़ने के बाद बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने गुरुवार रात आदेश जारी करते हुए सम्मान निरस्त करने के साथ ही इस चूक के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ जांच और विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दरअसल, गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाड़मेर जिला प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 113 लोगों की सूची जारी की थी। इसी सूची में वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले दिनेश मांजू का नाम भी शामिल था। 26 जनवरी को आदर्श स्टेडियम में आ...