जयपुर, दिसम्बर 9 -- राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल रूप से सुदृढ़ करने की दिशा में सरकार द्वारा लागू किए जा रहे आईएचएमएस (इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम) फार्मेसी मॉड्यूल को लेकर जिलों की लापरवाही अब गंभीर रूप से सामने आने लगी है। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) मिशन निदेशालय ने राज्य के 19 जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएमएचओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस मॉड्यूल को निर्धारित समय सीमा में सक्रिय नहीं करने को लेकर जारी हुआ है। विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार 13 नवंबर 2025 तक सभी जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में यह डिजिटल मॉड्यूल पूरी तरह क्रियाशील होना चाहिए था। लेकिन राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में सामने आया कि अनेक जिलों ने आदेशों की अनदेखी करते हुए अब तक सिस्टम को लागू नहीं किया।...