जयपुर, अक्टूबर 2 -- सीकर में 28 सितंबर को 7 साल के नितियांस शर्मा की मौत ने पूरे इलाके में चिंता और चर्चा का माहौल बना दिया था। बच्चे के माता-पिता का कहना था कि उनकी मौत खांसी की दवा डेक्सट्रोमेथारपिन हाइड्रोब्रोमाइड आईपी/13.5mg/5ml (बैच नंबर KL-25/148) के सेवन के बाद हुई। लेकिन सीकर सीएमएचओ और चिराना स्वास्थ्य केंद्र की जांच रिपोर्ट ने इस दावे की पुष्टि नहीं की। सीएमएचओ अशोक महरिया ने स्पष्ट किया कि जिस बैच की दवा को लेकर विवाद है, वह झुंझुनूं जिले में सप्लाई ही नहीं हुई थी। मतलब नितियांस शर्मा को जो दवा दी गई, वह विवादित बैच की नहीं थी। जानकारी के मुताबिक, नितियांस शर्मा की तबीयत 28 सितंबर की रात अचानक बिगड़ी। परिवार ने बताया कि बच्चे को चिराना स्वास्थ्य केंद्र (झुंझुनूं) में दिखाया गया। रात 3 बजे प्यास लगने पर पानी दिया गया और सुबह 5 ब...