जयपुर, अगस्त 2 -- राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने निकाय चुनावों से ठीक पहले एक अहम राजनीतिक नियुक्ति करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनके साथ रिटायर्ड आईएएस अधिकारी नरेश ठकराल को आयोग का सदस्य बनाया गया है। यह आयोग डेढ़ साल तक कार्य करेगा। सरकार की इस नियुक्ति को आने वाले निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। राजनीतिक अनुभव और प्रशासनिक समझ के लिहाज से अरुण चतुर्वेदी को यह जिम्मेदारी देना बीजेपी और सरकार दोनों के लिए एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। चतुर्वेदी राज्य में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और संगठनात्मक कार्यों में भी लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं। उन्हें वित्त आयोग जैसे तकनीकी और जिम्मेदारी से भरे पद पर लाना सरकार की...