जयपुर, अगस्त 23 -- जयपुर से लापता तीन स्कूली छात्रों की वापसी ने पुलिस और घरवालों दोनों को दंग कर दिया। आठ दिन की गुमशुदगी के बाद जब राज़ खुला, तो कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं लगी। चिट्ठी छोड़कर भागे, फोन को गायब कर दिया, डिजिटल वॉलेट से खर्च चलाए और ऊपर से अपने ही घरवालों की जासूसी भी करते रहे। 14 अगस्त की सुबह सांगानेर सदर निवासी मोहित सिंह (16), नितिन सिंह (14) और उनका चचेरा भाई अरमान (15) स्कूल के नाम पर घर से निकले। लेकिन बैग में किताबों की जगह प्लान छिपा था। जाते-जाते घर में फिल्मी अंदाज़ का लेटर छोड़ गए- "हम 5 साल बाद लौटेंगे।" चिट्ठी पढ़ते ही घरवालों के होश उड़ गए और पुलिस एक्टिव हो गई। फिल्मी सीन यहीं खत्म नहीं हुआ। गांधी नगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए टिकट चाहिए था। तो अरमान ने अपनी साइकिल मात्र 400 रुपए में बेच ...