जयपुर, अक्टूबर 13 -- राजधानी के एक सरकारी स्कूल में 7 साल की बच्ची के साथ हुई शर्मनाक घटना ने पूरे राजस्थान में हड़कंप मचा दिया है। शनिवार को गांधीनगर थाना क्षेत्र में स्थित इस स्कूल की दीवार फांदकर घुसा एक युवक टॉयलेट में छिप गया। जैसे ही मासूम बच्ची वहां गई, आरोपी ने उसे पकड़ लिया और डर-धमकाकर बलात्कार किया। बच्ची के शोर मचाने पर स्कूल स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा और आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार आरोपी शराब का आदी है। इस मामले ने राजनीतिक स्तर पर भी गर्मजोशी पैदा कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा कि यह घटना राज्य की कानून व्यवस्था की गंभीर स्थिति की गवाही है। गहलोत ने सवाल उठाया कि...