जोधपुर, अगस्त 9 -- राखी से पहले जोधपुर के मशहूर बाजार सरदारपुरा में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक महिला ने अपनी बेटी के लिए खरीदी गई 6095 की महंगी ड्रेस को सड़क पर सबके सामने जला दिया - वजह? दुकानदार ने न तो ड्रेस लौटाई और न ही पैसे वापस किए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है। घटना जोधपुर के सरदारपुरा बी रोड स्थित 'बांधनी' नामक एक फैशन स्टोर के बाहर की है। महिला का आरोप है कि उसने 4 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बेटी के लिए यह ड्रेस खरीदी थी। लेकिन घर जाते ही उन्हें पता चला कि ड्रेस की फिटिंग बेहद लूज़ है। जब वह इसे लौटाने गई, तो दुकानदार ने ड्रेस को वापस लेने से साफ मना कर दिया। महिला का कहना है, "मैंने जब ड्रेस ट्राई करवाई तो मेरी बेटी को ये लूज़ निकली। दुकानदार...