जयपुर, अगस्त 25 -- राजस्थान सरकार ने रविवार दोपहर पुलिस विभाग में अहम फेरबदल किए। राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 4 अफसरों का तबादला कर दिया है। इसके साथ ही 6 नए ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को भी पहली पोस्टिंग दी गई है। इन आदेशों के बाद जयपुर और जोधपुर कमिश्नरेट में नए अधिकारियों की तैनाती हुई है। जयपुर कमिश्नरेट में दो अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। जोधपुर कमिश्नरेट में बतौर एसीपी तैनात हेमंत कलाल को जयपुर कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी (ईस्ट) बनाया गया है। वहीं पाली जिले में एएसपी पद पर कार्यरत आईपीएस अधिकारी उषा यादव को जयपुर कमिश्नरेट में एसीपी (चौमूं) के पद पर भेजा गया है। इन दोनों अफसरों की तैनाती के बाद जयपुर में पुलिस व्यवस्था और अधिक सशक्त होने की संभावना है। इसी तरह जालोर जिले के सांचौर में पदस्थापित आईपीएस कांबले शरण...