नई दिल्ली, जून 27 -- राजस्थान की बहुचर्चित कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत छात्राओं को दी जाने वाली स्कूटियां अब खुद "मदद" की मोहताज हो चुकी हैं। पाली के बांगड़ कॉलेज में 2022 में आई 160 स्कूटियों में से 113 अब तक वितरण का इंतजार करती-करती कमरे में खड़ी-खड़ी कबाड़ जैसी स्थिति में पहुंच चुकी हैं। तीन सालों से धूल खा रही इन स्कूटियों की बैटरियां खराब हो चुकी हैं और इंश्योरेंस भी खत्म हो गया है।21 जून को आया आदेश, अब औपचारिकता बाकी कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय से 21 जून को 113 स्कूटियों के वितरण का आदेश आखिरकार मिल गया है। इनका वितरण अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी पखवाड़ा के दौरान किया जाएगा। यानी, स्कूटियां मिलने की उम्मीद से उत्साहित छात्राएं अब सिर्फ सरकारी औपचारिकताएं पूरी होने का इंतजार कर रही हैं।"स्कूटियां सुरक्षित हैं", प्रिंसिपल क...