जयपुर, सितम्बर 20 -- राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पानी की मांग उठाने पर हुए जानलेवा हमले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। 20 वर्षीय युवक सूरज माली पर हुए इस हमले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीधा बीजेपी विधायक अर्जुनलाल जीनगर पर निशाना साधा है। गहलोत ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या की नई तस्वीर बताया और कहा कि वह कपासन जाकर पीड़ित से मुलाकात करेंगे। चित्तौड़गढ़ के धोबी खेड़ा गांव का रहने वाला सूरज माली लंबे समय से सोशल मीडिया पर स्थानीय विधायक को संबोधित करते हुए वीडियो पोस्ट कर रहा था। इन वीडियो में उसने कपासन तालाब में मातृकुंडिया बांध का पानी लाने के चुनावी वादे की याद दिलाई थी। यही मुद्दा उसके लिए मुसीबत बन गया। 15 सितंबर की शाम सूरज अपने दोस्त के साथ लौट रहा था। इसी दौरान कुछ नकाबपोश हमलावरों ने उसे रोककर लोहे के सरियों औ...