अलवर, सितम्बर 20 -- अलवर पुलिस ने ऑपरेशन "साइबर संग्राम" के तहत एक ऐसे हाई-प्रोफाइल ऑनलाइन ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने सैकड़ों फर्जी अकाउंट के जाल के जरिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दिया। इस मामले में मुख्य आरोपी संजय अरोड़ा और प्रेम पांचाल समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि यह गिरोह सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान और देशभर में ऑनलाइन फ्रॉड में सक्रिय था। मामले की जांच की कमान पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने दी थी। थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी की टीम ने अलवर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर फर्जी फर्मों और म्यूल अकाउंट के नेटवर्क का खुलासा किया। शुरुआती जांच में पता चला कि इस गिरोह ने कमीशन का लालच देकर लोगों के नाम पर सैकड़ों करंट अकाउंट खोलवाए। इन अकाउंट्स का इस्तेमाल सट्टेबाजी, ऑनलाइन गेमि...