जोबनेर, जुलाई 15 -- आज हमारे हाथों में स्मार्ट फोन है, जिससे काफी हद तक फैमिलियर हो चुके हैं। लेकिन, सरकार द्वारा घरों पर लगाए जा रहे बिजली के स्मार्ट मीटर अभी भी कई लोगों की रातों की नींद उड़ाए हुए हैं। इस बार मामला राजस्थान के जोबनेर से आया है। यहां अमीरुद्दीन रंगरेज के पास स्मार्ट मीटर बदलने के बाद बिल आया तो उनके होश उड़ गए। दरअसल घर काफी समय से बंद था और फिर भी एक माह का बिजली बिल एक लाख छब्बीस हजार दो सौ छियानवे रुपये आया है। अमीरुद्दीन रंगरेज जोबनेर के सराय मोहल्ला में रहते हैं। कुछ समय पहले उनके इलाके में भी बिजली के मीटर बदले गए थे। पुराने मीटर हटाने के बाद सरकार की तरफ से बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि परिवार जयपुर में रहता है और जोबनेर का मकान काफी समय से सूना पड़ा है। ऐसे में एक महीना का बिल लाखों रुपये आय...