अलवर, जनवरी 24 -- दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड़ के एक होटल में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही बहरोड़ कोतवाली पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस होटल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि मरने वालों के बारे में जानकारी मिल सके। पुलिस हर पहलू से वारदात की बारीकी से जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर बहरोड़ के होटल गणगौर में एक प्रेमी जोड़े के शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बहरोड़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घटनास्थल की घेराबंदी कर उसे सुरक्षित कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया। पुलिस ने कमरे से प्रेमी जोड़े की लाशों...