टोंक, अगस्त 18 -- राजस्थान के टोंक जिले के जनाना अस्पताल में हिजाब को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लेडी डॉक्टर और इंटर्न कर रही छात्रा के बीच हिजाब पहनने को लेकर बहस होती नजर आ रही है। यह वीडियो सामने आने के बाद जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। मुस्लिम संगठनों ने इस मामले पर नाराज़गी जताते हुए पीएमओ तक शिकायत भेज दी है।2 मिनट 21 सेकंड का वीडियो, दोनों के बीच नोकझोंक वायरल हो रहे इस वीडियो की लंबाई करीब 2 मिनट 21 सेकंड बताई जा रही है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल में ड्यूटी कर रही एक इंटर्न छात्रा और महिला डॉक्टर के बीच हिजाब को लेकर नोकझोंक हो रही है। लेडी डॉक्टर का साफ कहना है कि अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर स्टाफ का चेहरा दिखना ज़रूर...