बाड़मेर, सितम्बर 27 -- राजस्थान की राजनीति में आज बाड़मेर की गलियों ने ऐसा तमाशा और हलचल देखी है कि शहर की हवा भी गरम नजर आ रही है। कांग्रेस के भीतर एक बड़ा विवाद इस समय सबकी निगाहों का केंद्र बना हुआ है। और इसका कारण है पूर्व विधायक मेवाराम जैन की पार्टी में वापसी। जैसे ही जैन की वापसी की खबर फैली, शहर की सियासी गलियां ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी से गूंज उठीं। बालोतरा से लेकर बाड़मेर तक बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए हैं। इन पर साफ लिखा है, "महिलाओं का अपमान नहीं सहेगी बाड़मेर कांग्रेस", और "बाड़मेर हुआ शर्मशार, बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं"। ये नारों की गूंज पूरे शहर में सुनाई दे रही है और माहौल में सियासी आग की तरह फैल रही है। विरोध और समर्थन-दोनों ही धड़े शहर की गलियों में आमने-सामने हैं। जानकारी के अनुसार, जैन की वापसी के विरोध में ...