जैसलमेर, अगस्त 26 -- जैसलमेर जिले के भणियाणा थाना इलाके के रातड़िया गांव में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 20 वर्षीय युवक दूदाराम सारण ने अपने ही घर में बने पानी के हौद में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जो नागौर सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के नाम लिखा गया है। इस नोट में दूदाराम ने जोधपुर जिले के एक युवक पर धमकाने का आरोप लगाया और मतोड़ा थाना पुलिस को भी जिम्मेदार ठहराया। मिले हुए पत्र में दूदाराम ने लिखा कि जोधपुर का एक युवक बार-बार फोन और मैसेज कर उसे परेशान कर रहा था और जीने नहीं दे रहा था। उसने आरोप लगाया कि मतोड़ा थाना पुलिस उस युवक के साथ मिली हुई है। पत्र में उल्लेख है- "राजस्थान की पुलिस इतनी गिर चुकी है कि 1-2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है।" भणियाणा थाना प्रभारी दे...