जयपुर, सितम्बर 17 -- हनुमानगढ़ जिले के शांत माने जाने वाले संगरिया कस्बे में 12 सितंबर की दोपहर अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई। भीड़भाड़ वाली धानमंडी में व्यापारी विकास जैन की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। लोग सकते में थे कि आखिर किसने दिनदहाड़े इस व्यापारी को गोलियों से भून डाला। घटना के तुरंत बाद यह मामला प्रदेशभर में चर्चा का विषय बन गया। विकास जैन की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। डीजीपी के निर्देश पर बीकानेर रेंज के आईजी हेमंत शर्मा और एसपी हनुमानगढ़ हरीशंकर ने तुरंत विशेष कार्रवाई की रणनीति बनाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर और वृताधिकारी करण सिंह के नेतृत्व में कुल 10 टीमें गठित की गईं। इन्हें अलग-अलग इलाकों में दबिश देने और तकनीकी व मानवीय सूचनाओं के जरिए आरोपियों का पीछा ...