सिरोही, सितम्बर 6 -- शनिवार दोपहर सिरोही जिले के मातर माता मंदिर में ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसे जिसने भी देखा उसकी सांसें थम गईं। धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए करीब 290 श्रद्धालु अचानक आई बाढ़ के बीच मंदिर में कैद होकर रह गए। पहाड़ी से उमड़ते पानी का बहाव इतना तेज था कि लोगों का बाहर निकलना नामुमकिन हो गया। मंदिर की सीढ़ियाँ पूरी तरह डूब चुकी थीं और श्रद्धालु मदद की आस में इधर-उधर भाग रहे थे। दोपहर लगभग 12:30 बजे सिरोही पुलिस कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ राजस्थान को सूचना मिली। संदेश साफ था-"मातर माता मंदिर में सैकड़ों लोग फंसे हैं, पानी का बहाव खतरनाक स्तर पर है।" कुछ ही देर में एसडीआरएफ कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपनी टीम को रवाना करने के आदेश दिए। आदेश मिलते ही रेस्क्यू टीम F-06 के प्रभारी ओम सिंह 8 जवानों और आपदा राहत उपकरण...