सिरोही, अगस्त 9 -- सिरोही जिले के रेवदर, माउंट आबू, आबूरोड तलहटी और आसपास के इलाकों में शनिवार रात करीब 9:03 बजे भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए। गिरवर, आकराभट्टा, मानपुर सहित कई स्थानों से लोगों ने झटकों की पुष्टि की है, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग एक-दूसरे से संपर्क करने लगे और जानकारी लेने के लिए फोन करने लगे। वहीं, सोशल मीडिया पर भी भूकंप को लेकर चर्चा तेज हो गई। हालांकि, फिलहाल भूकंप की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है और प्रशासन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। माउंट आबू एसडीएम डॉ. अंशु प्रिया ने बताया कि शनिवार रात करीब 9:03 बजे भूकंप का हल्का झटका महसूस हुआ है। इसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और राहत कार्य के लिए सभी टीमें अलर्ट कर दी हैं। डॉ. अंशु प्रिया ने बताया कि फिलहाल किसी भी प्रक...