सलूंबर, दिसम्बर 6 -- राजस्थान के सलूंबर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र में देर रात एक ऐसा दिल दहला देने वाला घटनाक्रम सामने आया जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला गौरी और उनके 5 वर्षीय नाती सुरेन्द्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने महिला के पैर को धारदार हथियार से काटकर अलग कर दिया, वहीं मासूम बच्चे के सिर और सीने पर कई वार कर उसकी भी जान ले ली। परिवार और गांव में मातम का माहौल है, और हर कोई सवाल कर रहा है - कौन कर सकता है इतना अमानवीय कृत्य? सेमारी इलाके के गुड़ासर गांव के पास जहात फलां मोहल्ले में यह दर्दनाक घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुई। उस समय परिवार के सदस्य पड़ोस में चल रहे सत्संग कार्यक्रम में गए हुए थे। घर के आगे बने कमरे और हॉल में गौरी और छोटा सुरेन्द्र सो रहे थे। अ...