जयपुर, सितम्बर 1 -- राजस्थान में मानसून सितंबर के पहले सप्ताह में पूरी तरह सक्रिय हो गया है। रविवार रात से शुरू हुई बरसात ने सोमवार सुबह तक कई जिलों में हालात बिगाड़ दिए। मौसम विभाग ने सोमवार को 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, जोधपुर, अलवर, झुंझुनूं, टोंक और जयपुर जिले के बस्सी व तूंगा ब्लॉक में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है। जोधपुर में लगातार बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया है। सबसे बड़े अस्पताल मथुरादास माथुर हॉस्पिटल के बाहर पानी भर गया। यहां मरीजों और स्टाफ को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लिया जा रहा है। जिले में हालात बिगड़ने के कारण प्रशासन ने सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया। ओसियां के तिंवरी में मुख्य चौराहा तालाब में तब्दील हो गया। आसपास के गांवों में भी लोग आ...