नई दिल्ली, जुलाई 16 -- राजस्थान के झुंझनु से बीच सड़क पर गुंडों द्वारा सरपंच की कार रोककर लाठियां बरसाने की वीडियो सामने आई है। वायरल हो रहे खौफनाक वीडियो में कई गुंडे कार पर चारों तरफ से लाठियां बरसाते हुए दिखाई देते हैं। गुस्साए बदमाशों को लाठियां बरसाने से तसल्ली नहीं मिलती तो लोडर गाड़ी से कार में जबरदस्त टक्करें भी मारी। इस पूरी घटना में गनीमत रही कि सरपंच के साथ मौजूद लोगों की जान नहीं गई।ड्राइवर के साथ मारपीट, बाल-बाल बची जान घटना झुंझनु के सूरजगढ़ कस्बे में बारासिया कॉलेज के पास हुई है। पीड़ित सरपंच का नाम संदीप डैला है। वह काकोड़ा से सरपंच हैं। वारदात के दौरान बदमाशों ने ड्राइवर के साथ मारपीट भी की थी। सरपंच संदीप के साथ मौजूद उनके साथी देवी सिंह बाल बाल बच गए। बीच सड़क हुए इस कांड के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। यह भी पढ़...