हनुमानगढ़, फरवरी 19 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर शहर में एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के लापता होने के बाद उनके परिजनों के साथ-साथ शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता प्रधानाचार्य महेंद्र जोइया की बाइक, कपड़े, चश्मा आदि सामान रावतसर थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर की RD84 पर मिला है। उनके द्वारा लिखे हुए दो पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्होंने स्कूल की दो अध्यापिकाओं द्वारा परेशान करने की बात लिखी है, साथ ही शिक्षा विभाग कार्यालय की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। प्रधानाचार्य महेंद्र जोइया के नहर में कूदने की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा राज्य आपदा राहत दल (एसडीआरएफ) के दल को इंदिरा गांधी नहर में उतार गया है। सूत्रों के अनुसार प्रधानाचार्य जो...