जयपुर, नवम्बर 10 -- राजस्थान के कोटपूतली इलाके के सिरोही गांव के सब्जीवाले अमित सेहरा इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि सड़क किनारे ठेला लगाने वाले अमित रातोंरात करोड़पति बन गए। पंजाब स्टेट दीवाली बंपर लॉटरी के ड्रॉ में अमित ने 11 करोड़ रुपये का पहला इनाम जीता है। सबसे खास बात यह है कि उन्होंने यह टिकट अपने दोस्त से लिए गए सिर्फ 500 रुपये उधार से खरीदा था। अब अमित उसी दोस्त की दो बेटियों को एक करोड़ रुपये देने जा रहे हैं। 32 साल के अमित सेहरा अपने परिवार के साथ कोटपूतली के सिरोही गांव में रहते हैं। वे सड़क किनारे सब्जी बेचकर रोजी-रोटी कमाते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने बठिंडा से 500 रुपये में लॉटरी टिकट (नंबर A438586) खरीदा था। यह टिकट 31 अक्टूबर को लुधियाना में निकाले गए ड्रॉ में पहले इनाम का विजेत...