हनुमानगढ़, अगस्त 21 -- टाउन क्षेत्र की तंग गलियों में शनिवार शाम एक 9 साल की बच्ची अचानक गायब हो गई। घरवालों ने समझा शायद पड़ोस में खेलने गई होगी, लेकिन देर रात तक जब मासूम लौटी ही नहीं तो चिंता ने दस्तक दी। पहले परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन की, फिर पुलिस को सूचना दी गई। पिता ने रिपोर्ट में लिखा-बेटी पड़ोस में रिश्तेदार के घर जाने की कहकर निकली थी और अब तक लौटी नहीं। शक अपहरण का था, लेकिन हक़ीक़त इससे कहीं ज्यादा डरावनी थी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। बच्ची आख़िरी बार शराब ठेके के पास दिखी। उसके बाद की फुटेज खाली थी। गली से आगे कैमरा था, लेकिन वहां मासूम कहीं नहीं दिखी। दो कैमरों के बीच का यह गैप ही पूरा राज़ समेटे हुए था। पुलिस ने दायरा छोटा किया और पाया कि ठीक उसी गली में एक युवक रहता है-दूर का रिश्तेदार, जो मृ...