जयपुर, सितम्बर 10 -- राजस्थान के शाहपुरा जिले के विराटनगर क्षेत्र की एक ढाणी में रविवार को हुई वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया। पांच साल का मासूम देवांशु संदूक में रखा देशी कट्टा निकालकर खेलने लगा। चंद मिनटों में उसकी जिंदगी खत्म हो गई। गोली उसके ललाट को चीरते हुए आर-पार निकल गई और मौके पर ही मासूम की मौत हो गई। लेकिन अब इस घटना ने कई रहस्यों से पर्दा उठाने की बजाय और सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस भी हैरान है कि आखिर घर में देसी कट्टा आया कहां से? यह किसने संदूक में छिपाकर रखा? और क्या इसके पीछे कोई गहरी साजिश तो नहीं? मृतक देवांशु अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता मुकेश कभी डिफेंस एकेडमी चलाते थे, लेकिन चार साल पहले उसे बंद कर दिया था। सवाल यह है कि फिर भी घर में ऐसा खतरनाक हथियार क्यों रखा गया था? क्या यह केवल संयोग था या फिर किसी ...