जयपुर, सितम्बर 6 -- थप्पड़ कांड और उसके बाद झालावाड़ अस्पताल में हुए प्रदर्शन व स्टाफ से हाथापाई के आरोपों में फंसे नरेश मीणा को आखिरकार जेल से रिहाई मिल गई। करीब एक महीना 10 दिन जेल में बिताने के बाद हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिलने पर शनिवार को वह बाहर आए। रिहाई के बाद उन्होंने अपने परिचित अंदाज में विरोधियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि समय आने पर षड्यंत्र करने वालों का हिसाब बराबर किया जाएगा। नरेश मीणा ने जेल से बाहर निकलने के बाद कहा कि उन्हें एक महीने 10 दिन बाद हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत दी है। वह कोर्ट के आदेश का पूरा सम्मान करेंगे और सभी नियमों की पालना करेंगे। उन्होंने कहा कि उन पर झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में काम में बाधा उत्पन्न करने, मारपीट और हाथापाई जैसे आरोप लगाए गए थे, जबकि वहां पहले से ही आंदोलन और प्रदर्शन चल रहा था। वह सिर्फ श...