जयपुर, नवम्बर 19 -- राजस्थान के खैरथल जिले का जसाई गांव सोमवार रात एक खुशियों भरी रस्म से अचानक मातम में बदल गया। राहुल जाट की शादी से पहले चल रही 'बान' की रस्म में अचानक हुई हर्ष फायरिंग ने पूरे गांव को दहला दिया। डीजे की धुन पर नाच रहे युवकों की लापरवाही उस समय घातक साबित हुई, जब हवा में चलाने के लिए निकाली गई गोली सीधा 6 साल की मासूम वीरा मीणा के सिर में जा धंसी। कुछ ही मिनटों में जश्न का माहौल चीख-पुकार में बदल गया और पूरा गांव सदमे में डूब गया। घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की है। जसाई निवासी राजेश जाट के बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थीं। गांव में रिश्तेदार और परिचित जुटे हुए थे। राजेश जाट के घनिष्ठ मित्र सतपाल मीणा भी इसी मौके पर अपनी बेटी वीरा के साथ पहुंचे थे। डीजे पर नाच-गाने की मस्ती के बीच अचानक कुछ युवक हाथ में पिस्टल लेकर डा...