भरतपुर, अगस्त 21 -- राजस्थान के भरतपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक ऐसे आदतन यौन अपराधी को एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो इसी जुर्म में आजीवन कारावास की सजा काटकर जेल से बाहर आया था। पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गत 25 जून को एक युवती ने मोहम्मद अरशद उर्फ लायक (37) के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने उसे सोमवार को बिहार के पास नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शख्स ने जिसे गोद लिया था, उसी नाबालिग के साथ वह करीब डेढ़ साल से लगातार रेप करता रहा। आरोपी पीड़िता को धमकी देता था, जिससे वह किसी को बताए नहीं और वह खुद ही उसे स्कूल छोड़ने और लेने जाता था। पीड़िता ने परेशान होकर अपनी मां को पूरी आपबीती ब...